DU Results 2020



DU Results 2020:सीबीसीएस दूसरे, चौथे सेमेस्टर के मई सेशन के नतीजे जारी








du result



















दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरे और चौथे सेमेस्टर के च्वाइज बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) मई -जून सेशन 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स du.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स का का मूल्यांकन ऑनलाइन असाइनमेंट के जरिए हुआ है। इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टूडेंट्स की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। 


हालांकि  दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करेगा। 27 जुलाई को 70,101 स्टूडेंट्स ने मॉक टेस्ट के लिए लॉग इन किया था। इनमें से 39,159 स्टूडेंट्स ने परीक्षा कर ली थी, वहीं 22,372 अपनी आंसर शीट सब्मिट नहीं कर पाए थे। 


ऐसे चेक करें DU CBCS Semester Result 2020: 


सबसे पहले  दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जाएं


इसके बाद ‘Result of CBCS Students of IInd and IVthSemester of Academic Session 2019-2020 (May-June 2020)’ पर क्लिक करें
यहां अपना कॉलेज का नाम, रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं।












Post a Comment

0 Comments